लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - हिन्दी - कार्यालयी हिन्दी एवं कम्प्यूटर

बीए सेमेस्टर-2 - हिन्दी - कार्यालयी हिन्दी एवं कम्प्यूटर

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2719
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर-2 - हिन्दी - कार्यालयी हिन्दी एवं कम्प्यूटर


ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. मनुष्य की अभिव्यक्ति का प्रमुख माध्यम क्या है?
(a) भाषा
(b) विचार
(c) समाज
(d) परिवार

2. वह हिन्दी जिसका व्यवहार वाणिज्यिक पत्राचार, व्यापार, योग, संगीत, चिकित्सा, रसायन शास्त्र आदि क्षेत्रों में प्रयोग होता है, उसे कहते हैं-
(a) कार्यालयी हिन्दी
(b) सामान्य हिन्दी
(c) साहित्यिक हिन्दी
(d) पारिभाषिक हिन्दी

3. Official Language का हिन्दी रूपान्तरण है-
(a) कार्यालयी हिन्दी
(b) सामान्य हिन्दी
(c) साहित्यिक हिन्दी
(d) पारिभाषिक हिन्दी

4. "यदि कार्यालय हिन्दी की प्रवृत्ति की जाँच करें तो हम पाते हैं कि 'कार्यालय हिन्दी' का एक विशिष्ट रूप विकसित हो गया है।" यह कथन निम्न में से किसका है?
(a) डॉ० भोलानाथ तिवारी
(b) चतुर्भुज सहाय
(c) डॉ० श्याम सुन्दरदास
(d) श्री ठाकुरदास

5. भारत के संविधान के किस भाग में, कहा गया है कि " संघ की राजभाषा हिन्दी एवं लिपि देवनागरी होगी।'
(a) भाग 15
(b) भाग 16
(c) भाग 1
(d) भाग 18

6. कार्यालयी हिन्दी' की विशेषता है
(a) निर्वैयक्तिकता
(b) तथ्यों में स्वपूर्णता एवं स्पष्टता
(c) असंदिग्धता
(d) उपर्युक्त सभी

7. कार्यालयी हिन्दी का स्वरूप नहीं है-
(a) सम्प्रेषणीयता
(b) औपचारिकता
(c) अभिधार्थ स्वीकार्यता
(d) संदिग्धता

8. कार्यालयी हिन्दी में शब्दों का केवल ही स्वीकार किया जाता है-
(a) लक्ष्यार्थ
(b) वाच्यार्थ
(c) अभिधार्थ
(d) शब्दार्थ

9. राजभाषा सम्बन्धी संवैधानिक प्रावधानों में 'कार्यालयी हिन्दी' के क्षेत्राधिकार के सम्बन्ध में राजभाषा नियम कब पूरी तरह से स्पष्ट किया गया है?
(a) 1975 में
(b) 1970 में
(c) 1950 में
(d) 1952 में।

10. साधारण बोलचाल में जिस भाषा का प्रयोग किया जाता है, उसका रूप होता
(a) औपचारिक
(b) अनौपचारिक
(c) कार्यालयी
(d) सामान्य

11. हिन्दी के प्रचार-प्रसार हेतु सरकार के दायित्वों का उल्लेख किस अनुच्छेद में है?
(a) अनुच्छेद 351
(b) अनुच्छेद 350
(c) अनुच्छेद 348
(d) अनुच्छेद 344

12. किस अनुच्छेद में कहा गया है कि, “राष्ट्रपति द्वारा राजभाषा आयोग एवं समिति का गठन किया जायेगा।'
(a) अनुच्छेद 351
(b) अनुच्छेद 350
(c) अनुच्छेद 348
(d) अनुच्छेद 344

13. कार्यालयी भाषा का उद्देश्य क्या है?
(a) हिन्दी का प्रचार- प्रसार करना
(b) देश की राष्ट्रभाषा सुनिश्चित करना
(c) हिन्दी को सम्मान दिलाना
(d) ये सभी ।

14. कार्यालयी हिन्दी के क्षेत्र अधिकार को किसी नियम के अन्तर्गत स्पष्ट किया गया है?
(a) राजभाषा नियम, 1955
(b) राजभाषा नियम, 1964
(c) राजभाषा नियम, 1970
(d) राजभाषा नियम, 1980

15. कार्यालयी हिन्दी की कार्य पद्धति के अन्तर्गत आती है-
(a) संघीय कार्य पद्धति
(b) राज्य शासन कार्य पद्धति
(c) संचिवालय कार्य पद्धति
(d) ये सभी।

16. 'क' क्षेत्र के अन्तर्गत अपने वाले राज्यों में सरकारी कामकाज की भाषा होगी-
(a) हिन्दी
(b) अंग्रेजी
(c) क्षेत्रीय
(d) ये सभी।

17. 'ख' क्षेत्र के राज्य कार्यालयी पत्र व्यवहार में किस भाषा का उपयोग कर सकते हैं?
(a) पूर्णत: हिन्दी
(b) हिन्दी अंग्रेजी
(c) क्षेत्रीय
(d) कोई भी ।

18. पद सोपान निम्न किस शब्द का हिन्दी रूपान्तरण है?
(a) हायराक
(b) कन्ट्रोल
(c) डिजायर
(d) स्टेट्स

19. शक्ति हस्तान्तरण का सिद्धान्त किसी राज्य के सुशासन का कैसा स्वरूप है?
(a) विभत्स
(b) सरल
(c) जटिल
(d) आदर्श ।

20. हिन्दी दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(a) 14 जून
(b) 14 सितम्बर
(c) 28 दिसम्बर
(d) 10 अक्टूबर

21. भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल भाषाओं की संख्या है-
(a) 14
(b) 15
(c) 18
(d) 22

22. अनुच्छेद- 345, 346, 347 में किससे सम्बन्धित प्रावधान है?
(a) राजभाषा
(b) राष्ट्रभाषा
(c) प्रादेशिक भाषा
(d) इनमें से कोई नहीं ।

23. किन अंकों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली?
(a) देवनागरी
(b) फारसी
(c) रोमनं
(d) इनमें से कोई नहीं।

24. भारतवर्ष में हिन्दी को आप किस वर्ग में रखेंगे?
(a) राजभाषा
(b) राष्ट्रभाषा
(c) विभाषा
(d) तकनीकी भाषा

25. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राजभाषा सम्बन्धी प्रावधानों का उल्लेख है?
(a) 343 से 351 तक
(b) 434 से 455 तक
(c) 443 से 465 तक
(d) ये सभी।

26. राजभाषा विभाग द्वारा वेबवाइट पर उपलब्ध कराई गई पुस्तक / पुस्तकें है-
(a) हिन्दी प्रबोध
(b) लीला हिन्दी प्रवीण
(c) लाना हिन्दी प्राज्ञ
(d) ये सभी।

27. भाषा के आधार पर गठित होने वाला राज्य है-
(a) मध्य प्रदेश
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश

28. 'राजभाषा' का अर्थ है-
(a) राजकाज की भाषा
(b) प्रशासनिक भाषा
(c) सरकार द्वारा प्रयुक्त भाषा
(d) ये सभी ।

29. राजभाषा के लिए नेशनल लैंग्वेज' शब्द किसने प्रयोग किया?
(a) जवाहरलाल नेहरू ने
(b) सी० राजगोपालचारी ने
(c) राजर्षि टण्डन ने
(d) सेठ गोविन्ददास ने

30. 'ऑफिशियल लैंग्वेज' का आशय है-
(a) राजभाषा
(b) राष्ट्रभाषा
(c) सम्पर्क भाषा
(d) मानक भाषा

31. "संसद की कार्यवाही हिन्दी तथा अंग्रेजी में होगी।" यह संविधान के किस अनुच्छेद में व्यक्त किया गया है?
(a) अनुच्छेद-345
(b) अनुच्छेद-120 (i)
(c) अनुच्छेद-346
(d) अनुच्छेद-350

32. राजभाषा आयोग का गठन कब किया गया?
(a) वर्ष 1956 में
(b) वर्ष 1955 में
(c) वर्ष 1960 में
(d) वर्ष 1970 में।

33. भारत के कानून (विधि) मन्त्रालय में राजभाषा विभाग की स्थापना कब की गई?
(a) वर्ष 1975 में
(b) वर्ष 1950 में
(c) वर्ष 1955 में
(d) वर्ष 1960 में।

34. वर्ष 1955 में गठित प्रथम राजभाषा आयोग के अध्यक्ष थे-
(a) बी०जी० खेर
(b) सुनीति कुमार चटर्जी
(c) जी०बी० पन्त
(d) पी० सुब्बरयन

35. संविधान लागू होने के कितने वर्षों बाद प्रारम्भिक प्रावधानों के अनुरूप सरकारी कामकाज की भाषा के रूप में अंग्रेजी समाप्त हो जानी चाहिए थी ?
(a) 15 वर्ष में
(b) 16 वर्ष में
(c) 17 वर्ष में
(d) 19 वर्ष में।

36. केन्द्रीय सरकार के सभी कार्यालयों में हिन्दी में काम करने का आदेश था-
(a) राजभाषा अधिनियम, 1976 द्वारा
(b) राजभाषा आयोग 1955 द्वारा
(c) राजभाषा संशोधन विधेयक 1976 द्वारा
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं ।

37. राष्ट्रपति द्वारा अंग्रेजी को सह-राजभाषा के रूप में कब स्वीकृति प्रदान की गई ?
(a) 14 सितम्बर, 1949
(b) 8 जनवरी, 1968
(c) 14 फरवरी, 1955
(d) 10 दिसम्बर, 19631

38. किस अनुच्छेद में नियमों का अनुपालन न किए जाने से हिन्दी का विकास-मार्ग अवरूद्ध हुआ?
(a) अनुच्छेद-351
(b) अनुच्छेद- 344
(c) अनुच्छेद-350
(d) अनुच्छेद-346

39. अंग्रेजी को सह-राजभाषा का दर्जा दिया गया-
(a) राजभाषा संशोधन विधेयक 1967 द्वारा
(b) राजभाषा अधिनियम, 1976 द्वारा
(c) अनुच्छेद-351
(d) उपर्युक्त कोई नहीं

40. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है-
(a) ड्राइवर
(b) चौकीदार
(c) सफाई कर्मचारी
(d) ये सभी।

41. जिला प्रशासन का सबसे बड़ा अधिकारी है-
(a) जिलाधिकारी
(b) कलेक्टर
(c) डी०एम०
(d) ये सभी

42. अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) के अधीन कौन-सी व्यवस्था नहीं आती-
(a) ग्रामीण विकास
(b) जेल प्रशासन
(c) कानून व व्यवस्था
(d) राजस्व प्रशासन।

43. जेल प्रशासन का मुखिया कहलाता है—
(a) एस०एस०पी०
(b) जेल अधीक्षक
(c) जेलर
(d) एस० डी० एम० ।

44. जिस जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पद नहीं होता, वहाँ पर जिले का बड़ा पुलिस अधिकारी कहलाता है-
(a) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
(b) उप पुलिस अधीक्षक
(c) पुलिस अधीक्षक
(d) सर्किल निरीक्षक ।

45. निरीक्षक किस स्तर का पुलिस अधिकारी होता है-
(a) जिला स्तर का
(b) प्रदेश स्तर का
(c) सर्किल स्तर का
(d) थाना स्तर का ।

46. राजस्व प्रशासन में सबसे बड़ा अधिकारी होता है—
(a) ए०डी०एम० ( एडमिनिस्ट्रेशन)
(b) एस०डी०एम
(c) एस०डी०ओ०
(d) तहसीलदार -

47. राजस्व प्रशासन में सबसे छोटा अधिकारी होता है-
(a) तहसीलदार
(b) पटवारी
(c) नायब तहसीलदार
(d) कानूनगो ।

48. सहकारिता एवं समाज कल्याण का कार्यालय किसके अधीन कार्य करता है-
(a) अतिरिक्त जिलाधिकारी (प्रशासन) के
(b) राजस्व प्रशासन के
(c) अतिरिक्त जिलाधिकारी (विकास) के
(d) पुलिस प्रशासन के।

49. कार्यों के मूल्यांकन के प्रतिवेदन रखे जाते हैं-
(a) सांख्यिकी शाखा में
(b) रिकॉर्ड शाखा में
(c) गोपनीय शाखा में
(d) सामान्य शाखा में।

50. अभियोजन अधिकारी का सम्बन्ध अधीनस्थ कार्यालयों के अन्तर्गत किस शाखा से होता है-
(a) वादकरण शाखा से
(b) विधि शाखा से
(c) सूचना का अधिकार शाखा से
(d) प्रेषण शाखा से ।

51. लिटिगेशन अधिकारी को हिन्दी में कहते हैं-
(a) प्रेषण अधिकारी
(b) विधिक अधिकारी
(c) सांख्यिकीय अधिकारी
(d) अभिलेख अधिकारी ।

52. आर०टी०आई० ऑफिसर को जाना जाता है-
(a) भण्डार अधिकारी नाम से
(b) अभियोजन अधिकारी नाम से
(c) गोपनीय अधिकारी नाम से
(d) जनसूचना अधिकारी नाम से।

53. कौन-सा पद तृतीय श्रेणी का होता है-
(a) लिंपिक
(b) विभागाध्यक्ष
(c) कार्यालयाध्यक्ष
(d) सन्देशवाहक।

54. "कार्यालय आन्तरिक एवं बाह्य सम्प्रेषण की सुविधा प्रदान करता है।" यह कथन
(a) रसेल और कारुथ का
(b) डेनियर का
(c) जे०सी० का
(d) इनमें से किसी का नहीं।

55. कार्यालय की परिभाषा के अनुसार संस्थान के विभिन्न विभागों में की जाने वाली गतिविधियों का समन्वय करता है-
(a) गोपनीय विभाग
(b) कार्यालय
(c) प्रबन्धक
(d) निदेशक।

56. क्षेत्र की दृष्टि से कार्यालय का भेद है-
(a) सरकारी कार्यालय
(b) अर्द्ध सरकारी कार्यालय
(c) गैर सरकारी कार्यालय
(d) ये सभी।

57. अतिरिक्त सचिव एवं संयुक्त सचिव के पद किसके समान होते हैं-
(a) सचिव श्रेणी के
(b) उपसचिव श्रेणी के
(c) अवर सचिव श्रेणी के
(d) इनमें से किसी के समान नहीं । 

58. संस्थापन शाखा का प्रमुख कहलाता है-
(a) वरिष्ठ लिपिक
(b) कनिष्ठ लिपिक
(c) अराजपत्रित
(d) राजपत्रित अधिकारी ।

59. लेखा शाखा का विभागाध्यक्ष होता है-
(a) भुगतान अधिकारी
(b) लेखाकार
(c) अभियोजन अधिकारी
(d) विधिक अधिकारी ।

60. किस अधिनियम के अनुसार सरकारी कार्यालयों में हिन्दी-अंग्रेजी द्विभाषी युग का सूत्रपात पत्रों के उत्तर अनिवार्य रूप से-
(a) राजभाषा अधिनियम, 1963
(b) राजभाषा अधिनियम, 1976
(c) अनुच्छेद-351
(d) ये तीनों ही ।

61. राजभाषा अधिनियम 1976 के नियम 5 के अनुसार सरकारी कार्यालयों में हिन्दी में प्राप्त पत्रों के उत्तर अनिवार्य रूप से -
(a) मातृभाषा में देने होंगे
(b) अंग्रेजी में देने होंगे
(c) हिन्दी में देने होंगे
(d) किसी भी क्षेत्रीय भाषा में देने होंगे।

62. सरकारी कामकाज की वह भाषा, जिसे संविधान ने सरकारी कार्य के लिए स्वीकृत किया है, वह कहलाती है-
(a) राष्ट्रभाषा
(b) राजभाषा
(c) राज्य भाषा
(d) सम्पर्क भाषा ।

63. 'राजभाषा अधिनियम, 1963 ' का परिणाम था-
(a) हिन्दी को राजभाषा की स्वीकृति
(b) हिन्दी के साथ अंग्रेजी प्रयोग की अनुमति
(c) सरकारी कामकाज में केवल हिन्दी का प्रयोग
(d) अगले दस वर्षों के लिए अंग्रेजी की अनुमति।

64. कोई कार्यालय हो सकता है-
(a) सरकारी
(b) अर्द्ध-सरकारी
(c) प्राइवेट
(d) इनमें से कोई भी ।

65. कार्यालयी हिन्दी का गुण नहीं है-
(a) प्रचलित शब्दों का प्रयोग
(b) संयमित एवं सभ्य भाषा
(c) व्यक्ति-निरपेक्षता
(d) विस्तृतता ।

66. राजभाषा आयोग एवं संसदीय राजभाषा समिति ने कार्यालयी हिन्दी की किस विशेषता पर विशेष बल दिया-
(a) संक्षिप्तता
(b) एकरूपता
(c) शब्दों की मितव्ययिता
(d) इन सभी पर ।

67. व्यक्ति निरपेक्ष आदेशात्मक वाक्य का उदाहरण है-
(a) स्वीकृत
(b) मिसिल पर प्रस्तुत करें
(c) चर्चा के बाद मसौदा पुनः प्रस्तुत किया जाए
(d) भयंकर बाढ़ से फसलें खराब हो गईं।

68. कार्यालयी हिन्दी के अनुसार बैंक शब्द का बहुवचन क्या प्रयोग होना चाहिए-
(a) बैंक
(b) बैंक्स
(c) बैंकों
(d) इनमें से कोई भी ।

69. कार्यालयी हिन्दी का उद्देश्य है-
(a) राष्ट्रभाषा के रूप में हिन्दी का विकास
(b) शासन के निर्णयों एवं नीतियों से जनता को अवगत कराना
(c) कार्यालयी प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण
(d) ये सभी ।

70. कार्यालयी भाषा का उद्देश्य है-
(a) हिन्दी को सम्मान दिलाना
(b) देश की राष्ट्र भाषा सुनिश्चित करना
(c) हिन्दी का प्रचार-प्रसार करना
(d) उपर्युक्त सभी।

71. हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है-
(a) 11 जून
(b) 14 सितम्बर
(c) 28 नवम्बर
(d) 31 मार्च

72. कार्यालयी हिन्दी के क्षेत्र अधिकार को किस नियम के अन्तर्गत स्पष्ट किया गया-
(a) राजभाषा नियम 1955
(b) राजभाषा नियम 1967
(c) राजभाषा नियम 1956
(d) राजभाषा नियम 1957

73. कार्यालयी हिन्दी का प्रयोग किया जाता है-
(a) सरकारी कार्यालयों में
(b) स्वायत्तशासी कार्यालयों में
(c) गैर-सरकारी कार्यालयों में
(d) उपर्युक्त सभी।

74. कार्यालयी पत्राचार किया जाता है-
(a) साहित्यिक हिन्दी में
(b) कार्यालयी हिन्दी में
(c) (a) और (b) दोनों में
(d) इनमें से किसी में नहीं।

75. 'प्रशासनिक हिन्दी' को कहा जाता है-
(a) साहित्यिक हिन्दी में
(b) कार्यालयी हिन्दी में
(c) (a) और (b) दोनों में
(d) इनमें से किसी में नहीं।

76. कार्यालयी हिन्दी होती है-
(a) औपचारिक
(b) अनौपचारिक
(c) साहित्यिक
(d) इनमें से कोई नहीं।

77. किसने 'कार्यालयी हिन्दी' को प्रयोजनमूलक हिन्दी का एक रूप माना है?
(a) डॉ० भोलानाथ तिवारी
(b) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(c) पं० रामचन्द्र शुल्क
(d) इनमें से कोई नहीं ।

78. विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में प्रयोग किया जाता है-
(a) तकनीकी हिन्दी का
(b) शास्त्रीय हिन्दी का
(c) सामान्य हिन्दी का
(d) इनमें से कोई नहीं

79. 'कार्यालयी हिन्दी' का अन्य नाम है-
(a) साहित्यिक हिन्दी
(b) कामकाजी हिन्दी
(c) (a) और (b) दोनों में
(d) इनमें से कोई नहीं

80. कामकाजी हिन्दी को 'दफ्तरी भाषा' का नाम किसने दिया है?
(a) डॉ० भोलानाथ तिवारी
(b) मोटूरि सत्यनारायण
(c) डॉ० हरदेव बाहरी
(d) इनमें से कोई नहीं

81. कार्यालयी हिन्दी होती है-
(a) अलंकृत
(b) मुहावरेदार
(c) औपचारिक
(d) अनौपचारिक

82. कार्यालयी हिन्दी होती है-
(a) साहित्यिक हिन्दी
(b) सर्जनात्मक हिन्दी
(c) आम बोलचाल की हिन्दी
(d) इनमें से कोई नहीं ।

83. साहित्यिक भाषा कहलाती है-
(a) सर्जनात्मक भाषा
(b) कार्यालयी भाषा
(c) दफ्तरी भाषा
(d) इनमें से कोई नहीं ।

84. कार्यालय भाषा किसे कहते हैं?
(a) जिस भाषा में देश-प्रदेश का कामकाज होता है
(b) राष्ट्रभाषा ही कार्यालय भाषा होती है
(c) जिसे सब लोग बोलचाल में प्रयोग लाते हैं
(d) उपर्युक्त सभी।

85. भाषा का प्रायोजन क्या होता है?
(a) विचारों का आदान-प्रदान
(b) सम्प्रेषण.
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं।

86. कार्यालय भाषा का उद्देश्य क्या है?
(a) हिन्दी का प्रचार-प्रसार करना
(b) देश की राष्ट्रभाषा सुनिश्चित कराना
(c) हिन्दी को सम्मान दिलाना
(d) ये सभी।

87. कार्यालयी हिन्दी के क्षेत्र अधिकारों को किस नियम के अन्तर्गत स्पष्ट किया गया है?
(a) राजभाषा नियम 1955
(b) राजभाषा नियम 1964
(c) राजभाषा नियम 1970
(d) राजभाषा नियम 1980

88. सरकारी कामकाज की भाषा, जो संविधान द्वारा स्वीकृत है-
(a) राष्ट्रभाषा
(b) राजभाषा
(c) मानक भाषा
(d) सम्पर्क भाषा

89. संविधान लागू होने के कितने वर्षों बाद प्रारम्भिक प्रावधानों के अनुरूप सरकारी कामकाज की भाषा के रूप में अंग्रेजी समाप्त हो जानी चाहिए थी ?
(a) 15 वर्ष में
(b) 16 वर्ष में
(c ) 17 वर्ष में
(d) 19 वर्ष में ।

90. संविधान सभा में जवाहरलाल नेहरू ने किसका समर्थन किया?
(a) हिन्दुस्तानी
(b) अंग्रेजी
(c) हिन्दी
(d) फारसी ।

91. केन्द्रीय सरकार के सभी कार्यालयों में हिन्दी में काम करने का आदेश था-
(a) राजभाषा अधिनियम, 1976 द्वारा
(b) राजभाषा आयोग 1955 द्वारा
(c) राजभाषा संशोधन विधेयक 1976 द्वारा
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं।

92. राष्ट्रपति द्वारा अंग्रेजी को सह-राजभाषा के रूप में कब स्वीकृति प्रदान की गई?
(a) 14 सितम्बर, 1949
(b) 8 जनवरी, 1968
(c) 14 फरवरी, 1955
(d) 10 दिसम्बर, 19631

93. किस अनुच्छेद में नियमों का अनुपालन न किए जाने से हिन्दी का विकास-मार्ग अवरूद्ध हुआ?
(a) अनुच्छेद-351
(b) अनुच्छेद-344.
(c) अनुच्छेद-350
(d) अनुच्छेद-346

94. भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल भाषाओं की संख्या है-
(a) 14
(b) 15
(c) 18
(d) 22

95. अनुच्छेद- 345, 346, 347 में किससे सम्बन्धित प्रावधान है?
(a) राजभाषा
(b) राष्ट्रभाषा
(c) प्रादेशिक भाषा
(d) इनमें से कोई नहीं ।

96. कार्यालयी हिन्दी की विशेषता है-
(a) सामान्य हिन्दी से अलग होती है
(b) इसकी शब्दावली सुनिश्चित होती है
(c) इसमें अलंकृत, मुहावरेदार भाषा का प्रयोग नहीं होता है
(d) उपर्युक्त सभी।

97. 'आनन्द व्यक्ति-सापेक्ष होता है और प्रयोजन समाज सापेक्ष ।" यह कथन है-
(a) डॉ० नगेन्द्र का
(b) मोटूरि सत्यनारायण का
(c) श्यामसुन्दरदास का
(d) नामवर सिंह का।

98. जीवन की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उपयोग में लाई जाने वाली हिन्दी ही है-
(a) कार्यालयी हिन्दी
(b) प्रयोजनमूलक हिन्दी
(c) साहित्यिक हिन्दी
(d) इनमें से कोई नहीं ।

99. किस अंग्रेज शिक्षाशास्त्री ने अंग्रेजी को शासन की भाषा के रूप में स्थापित किया-
(a) जॉर्ज ग्रियर्सन ने
(b) लॉर्ड इरविन ने
(c) मैकेंजी ने
(d) लॉर्ड मैकाले ने।

100. 14 सितम्बर, 1949 ई० को किस सभा में हिन्दी को राजभाषा का दर्जा देना स्वीकृत हुआ-
(a) राज्यसभा में
(b) विधानसभा में
(c) संविधान सभा में
(d) मन्त्रिमण्डल की सभा में।

101. संविधान सभा के अध्यक्ष थे-
(a) डॉ० राजेन्द्रप्रसाद
(b) बी०आर० अम्बेडकर
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) सर्वपल्ली राधाकृष्णन ।

102. "राजभाषा हिन्दी देश की एकता को कश्मीर से कन्याकुमारी तक अधिक सुदृढ़ बना सकेगी।" यह कथन है-
(a) महात्मा गाँधी का
(b) सरदार पटेल का
(c) डॉ० राजेन्द्रप्रसाद का
(d) मदनमोहन मालवीय का ।

103. राजभाषा विभाग की स्थापना का वर्ष है :
(a) 1944
(b) 1975
(c) 1948
(d) 1957

104. Hierarchy' शब्द का हिन्दी रूपान्तरण है
(a) पदविन्यास-
(b) पदक्रम
(c) पद - सोपान
(d) इनमें से कोई नहीं

105 हिन्दी के 'ख' क्षेत्र में निम्न में से कौन-सा प्रदेश है ?
(a) राजस्थान
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) उड़ीसा

106. 'मलयालम' किस प्रदेश की भाषा है ?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) आन्ध्र प्रदेश

107. मेघालय की भाषा है :
(a) मणिपुरी
(b) हिन्दी
(c) उर्दू
(d) असमिया

108. हिन्दी को भारत के संविधान में .......... दर्जा प्राप्त है।
(a) राष्ट्रभाषा का
(b) राजभाषा का
(c) प्रान्तीय भाषा का
(d) इनमें से कोई नहीं

109. भाषा के आधार पर गठित प्रदेश है :
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) उड़ीसा
(c) पंजाब
(d) मणिपुर

110. निम्न में से कौन राजभाषा आयोग के अध्यक्ष थे ?
(a) जार्ज ग्रियर्सन
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) राजर्षि टण्डन
(d) बी. जी. खेर

111. हिन्दी दिवस मनाया जाता हैं :
(a) 15 अगस्त को
(b) 2 अक्टूबर को
(c) 14 सितम्बर को
(d) 11 जून को

112. किस अनुच्छेद के नियमों का पालन न किए जाने के कारण हिन्दी का विकास बाधित हुआ है ?
(a) अनुच्छेद 351
(b) अनुच्छेद 350
(c) अनुच्छेद 344
(d) अनुच्छेद 346

113. राजभाषा आयोग का गठन किस वर्ष में किया गया था ?
(a) 1930
(b) 1950
(c) 1947
(d) 1955

114. अंग्रेजी को सह राजभाषा का स्थान किस संविधान संशोधन विधेयक द्वारा प्राप्त हुआ ?
(a) अनुच्छेद 351
(b) राजभाषा संशोधन विधेयक, 1967
(c) राजभाषा अधिनियम, 1976
(d) इनमें से कोई नहीं

115. कार्यालयी भाषा का प्रमुख उद्देश्य है :
(a) हिन्दी को आदर दिलाना
(b) राष्ट्रभाषा बनाना
(c) हिन्दी का प्रचार-प्रसार करना
(d) उपरोक्त सभी

116. राजभाषा के लिए 'नेशनल लैंग्वेज' शब्द किसने
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सेठ गोविन्द दास
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) राजर्षि पुरुषोत्तमदास टण्डन

117. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में भाषाओं की संख्या है :
(a) 22
(b) 20
(c) 18
(d) 16

118. हिन्दी भाषा की दृष्टि से 'क' वर्ग क्षेत्र में निम्न में से कौन-सा प्रदेश नहीं है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) राजस्थान
(d) गुजरात

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 कार्यालयी हिन्दी का स्वरूप, उद्देश्य एवं क्षेत्र
  2. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 कार्यालयी हिन्दी में प्रयुक्त पारिभाषिक शब्दावली
  5. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 संक्षेपण
  8. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 पल्लवन
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 प्रारूपण
  14. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 टिप्पण
  17. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 कार्यालयी हिन्दी पत्राचार
  20. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 हिन्दी भाषा और संगणक (कम्प्यूटर)
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 संगणक में हिन्दी का ई-लेखन
  26. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 हिन्दी और सूचना प्रौद्योगिकी
  29. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  30. उत्तरमाला
  31. अध्याय - 11 भाषा प्रौद्योगिकी और हिन्दी
  32. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  33. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book